After Mumbai, the lockdown of Delhi is seen flying. Thousands of laborers have reached the bank of Yamuna near Kashmiri Gate. Arvind Kejriwal tweeted that workers gathered at Yamuna Ghat. Arrangements have been made for them to stay and eat. They have been ordered to shift immediately. There is no shortage of living and eating. If anyone finds someone hungry or homeless, then let us know.
मुंबई के बाद अब दिल्ली में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं. कश्मीरी गेट के पास यमुना नदी के किनारे हजारों की संख्या में मजदूर पहुंच गए हैं. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि यमुना घाट पर मजदूर इकट्ठा हुए. उनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था कर दी है. उन्हें तुरंत शिफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं. रहने और खाने की कोई कमी नहीं है. किसी को कोई भूखा या बेघर मिले तो हमें जरूर बताएं.
#DelhiLockdown #ArvindKejriwal #oneindiahindi